गैजेट डेस्क

गैजेट डेस्क.


 गूगल ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 को रोलआउट कर दिया है। सबसे पहले इसका अपडेट पिक्सल 3, पिक्सल 3 XL, पिक्सल 3a, पिक्सल 3a XL, पिक्सल 2, पिक्सल 2 XL, पिक्सल, और पिक्सल XL में मिलेगा। धीरे-धीरे दूसरे फोन में भी इसका अपडेट दिया जाएगा, तब तक उन्हें इंतजार करना होगा। कंपनी ने इसे मार्च में एंड्रॉडड Q बीटा के नाम से रिलीज किया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने मिठाई वाले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर नाम रखने की परंपरा को तोड़ते हुए इसे एंड्रॉयड 10 का नाम दे दिया।